दुर्घटना में कार सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत उत्तरप्रदेशफतेहपुर बेकाबू कार पेड़ से टकराई,3 की मौके पर मौत, 2 गंभीर,पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Mar 16, 2024 183 फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। सगाई के बाद साथियों संग निकले फॉर्च्यूनर सवार तीन दोस्तों की रविवार रात करीब दो बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। कार सवार दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर निवासी मयंक सचान की रविवार शाम रिंग सेरेमनी थी। कार्यक्रम के बाद रानी कॉलोनी निवासी मित्र गौरांग, राधानगर निवासी शिवम गुप्ता, मयंक व दो अन्य मित्रों के साथ कार से घूमने निकले थे। सदर कोतवाली भिटौरा रोड मवइया गांव के पास अनियंत्रित कार पेड़ों से टकराई। सड़क किनारे लगे बिजली पोल को तोड़कर कार खंती में चली गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार से गौरांग, मयंक और शिवम को मृत हालत में बाहर निकाला गया। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। samachar 183 Share