बरात के तीन घंटे पहले पार्लर से लौट रहे सड़क हादसे में दुल्हे की हुई मौत... उत्तरप्रदेशसीतापुर अज्ञात वाहन ने टेंपो में मारी टक्कर, दो लोगो की मौके पर हुई मौत, तीन घायल By Ramesh Tiwari Rajdar On May 6, 2023 307 उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामकोट-मधवापुर मार्ग पर रामकोट थाना क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के निकट टेंपो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से टेंपो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। टेंपो सवार सभी लोग पिसावां में एक शादी में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। खैराबाद थाना क्षेत्र के अकबरगंज निवासी शिवा (22) टेंपो चलाता था। शुक्रवार को वह एक शादी में शामिल होने के लिए गया था। उसके साथ खैराबाद निवासी दीपू,अंकित और राजेश भी थे। टेंपो में रामकोट थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी संतराम (50) भी सवार था। रात लगभग 12:30 बजे शादी में शामिल होकर सभी वापस खैराबाद जा रहे थे। रामकोट- मधवापुर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के निकट अज्ञात वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर यूपी 112 की टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय सीतापुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने शिवा और संतराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना 307 Share