प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश शमशाद को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने कई मामलों में वांछित और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश शमशाद पुत्र मुस्तफा उर्फ कुचुरी को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद निवासी मुनी का पुरवा, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ है। वर्तमान में वह पूर्वी सहोदरपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ में रह रहा था। एसटीएफ ने रविवार सुबह करीब 10:30 बजे अभियुक्त को दोहरी चौराहा, इटवा नहर के पास से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एसटीएफ लखनऊ द्वारा विभिन्न टीमों और फील्ड इकाइयों को सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई…
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल परमार और आरक्षी सत्यम यादव द्वारा सक्रिय अपराधियों की जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी क्रम में एसटीएफ की कानपुर यूनिट प्रतापगढ़ जनपद में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि थाना दिलीपपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 135/24 में वांछित 50,000 रुपये का इनामी अपराधी शमशाद दोहरी चौराहा, इटवा नहर के पास मिलने वाला है और मुंबई भागने की फिराक में है।
पूछताछ में हुआ खुलासा…
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में शमशाद ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी करता था। उसने 21 जुलाई 2024 को अपने साथियों के साथ मिलकर 600 बोरी गेहूं लदा ट्रक लूट लिया था। लूट के बाद ट्रक में लोड गेहूं को जौनपुर में छिपा दिया गया था, जबकि ट्रक को फतनपुर में लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। स्थानीय पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए माल बरामद कर लिया और इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए शमशाद मुंबई भाग गया था, जहां वह ओला टैक्सी चलाने का काम करने लगा। कुछ दिन पहले ही वह किसी रिश्तेदार से मिलने आया था और रविवार को मुंबई वापस जाने वाला था। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद के खिलाफ थाना दिलीपपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 135/24 के तहत धारा 310(2)/317(3)/217/318(4)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ द्वारा की जा रही है।