प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश शमशाद को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने कई मामलों में वांछित और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश शमशाद पुत्र मुस्तफा उर्फ कुचुरी को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद निवासी मुनी का पुरवा, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ है। वर्तमान में वह पूर्वी सहोदरपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ में रह रहा था। एसटीएफ ने रविवार सुबह करीब 10:30 बजे अभियुक्त को दोहरी चौराहा, इटवा नहर के पास से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में एसटीएफ लखनऊ द्वारा विभिन्न टीमों और फील्ड इकाइयों को सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया था।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई…

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल परमार और आरक्षी सत्यम यादव द्वारा सक्रिय अपराधियों की जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी क्रम में एसटीएफ की कानपुर यूनिट प्रतापगढ़ जनपद में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि थाना दिलीपपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 135/24 में वांछित 50,000 रुपये का इनामी अपराधी शमशाद दोहरी चौराहा, इटवा नहर के पास मिलने वाला है और मुंबई भागने की फिराक में है।

पूछताछ में हुआ खुलासा…

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में शमशाद ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी करता था। उसने 21 जुलाई 2024 को अपने साथियों के साथ मिलकर 600 बोरी गेहूं लदा ट्रक लूट लिया था। लूट के बाद ट्रक में लोड गेहूं को जौनपुर में छिपा दिया गया था, जबकि ट्रक को फतनपुर में लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। स्थानीय पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए माल बरामद कर लिया और इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

गिरफ्तारी से बचने के लिए शमशाद मुंबई भाग गया था, जहां वह ओला टैक्सी चलाने का काम करने लगा। कुछ दिन पहले ही वह किसी रिश्तेदार से मिलने आया था और रविवार को मुंबई वापस जाने वाला था। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त शमशाद के खिलाफ थाना दिलीपपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 135/24 के तहत धारा 310(2)/317(3)/217/318(4)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ द्वारा की जा रही है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     औरंगाबाद में बस नहीं रोका तो कंडक्टर की पीट-पीटकर हत्या, दो गांवों के बीच तनाव     |     मायके में युवती ने हाथ की नश काटकर खाया जहर हुई मौत     |     22.41 लाख रुपए की गांजा तस्करी करते एक अंतर्राज्यीय तस्कर इनोवा के साथ गिरफ्तार     |     CGPSC भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एसके गोयल के बेटे-बहु सहित 3 को किया गिरफ्तार     |     प्रयागराज महाकुंभ में सपा संरक्षक मुलायम सिंह की लगी मूर्ति, बीजेपी और साधु-संतों ने जताई नाराजगी     |     प्रिंसिपल को लूटने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़ में दोनों को लगी गोली     |     गाजियाबाद और NCR की मीट फैक्ट्रियों में फर्जी डॉक्‍यूमेंट्स पर रखे जा रहे थे सिक्यॉरिटी गार्ड, 4 कश्‍मीरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     गाजीपुर में एक साथ जलीं तीन चिताएं, किसी मां का इकलौता सहारा गया तो किसी के मासूम बच्चे रह गए अनाथ     |     प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश शमशाद को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार     |     गैंगस्टर की 15 लाख की संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त: एक आलीशान मकान भी शामिल, डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000