सिविल लाइंस चौकी प्रभारी का पैसे लेते वीडियो हुआ वायरल, कमिश्नर ने किया निलंबित
प्रयागराज। सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अभय चंद का नोटों की गड्डी लेने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो अभय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वीडियो में पैसे को सफेद कागज में लपेटकर दिया जा रहा है। पैसे पकड़ने के बाद वह बोले कि अफसरों के टेबल पर 50 हजार एक लाख की गड्डी पहुंच जाती है और ब्लड प्रेशर हमारा बढ़ जाता है। दरअसल, वैद्य राज किशोर ने जमीन पर कुछ लोगों के कब्जा करने को लेकर सिविल कोर्ट में 2019 में केस दर्ज करवाया था। वर्ष 2020 में विपक्षियों को कोर्ट ने नोटिस भेजकर जानकारी दी।
आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने वर्ष 2021 में एक फर्जी एफआईआर राज किशोर पर करवा दिया। विवेचक अभय चंद ने रिश्वत मांगते हुए कहा था कि वह केस को हल्का कर देगा। इसके लिए कई बार 10-10 हजार रुपये ले लिए गए। इसके बावजूद न तो केस खत्म किया और न ही मुकदमा वापस लिया। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर दराेगा अभय चंद को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही एसीपी को जांच सौंपी गई है।
शिकायत मिलने पर टीएसआई लाइन हाजिर…
वहीं, टीएसआई सुनील कुमार वर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीसीपी यातायात नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि टीएसआई के खिलाफ कई शिकायतें आई थीं। इस आधार पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी कई टीएसआई पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं। विभाग उनको निलंबित भी कर चुका है।