कार्यवाही नहीं करने पर महिला के हाथों दारोगा की जूतों से पिटाई वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बरेली। किसी मामले में कार्यवाही नहीं किए जाने से गुस्साई महिला द्वारा जूतों की माला से की गई दरोगा की पिटाई का मामला शासन तक पहुंच गया है। डीजीपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मामले की जांच एसपी क्राइम के हाथ में सुपुर्द कर दी है। जिसके चलते घटना के दौरान वायरल हुए वीडियो एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की ओर से यह अंदेशा जताया गया है कि दरोगा को जूते से पीटने वाली महिला के साथ अप्रत्यक्ष तौर पर कोई अन्य भी है।
दरअसल बहेड़ी के फरीदपुर कस्बे की रहने वाली महिला ने अशरफ खां छावनी चौकी के इंचार्ज मोहित चौधरी पर जूतों की माला से धावा बोल दिया था। महिला के एक मामले में दरोगा उस समय बहेड़ी की फरीदपुर चौकी के इंचार्ज थे। महिला का आरोप है कि दरोगा ने उसके शिकायती पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की और उसकी हर शिकायत को झूठा बताकर रददी की टोकरी में फेंक दिया था। महिला ने जब विरोध शुरू किया तो दरोगा ने उल्टे उसी के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी। जिससे गुस्सा कर महिला एसएसपी दफ्तर पहुंची, जहां दरोगा से उसका आमना-सामना हो गया और उसने दरोगा के ऊपर जूतों से बौछार कर दी।