प्रयागराज एक्सप्रेस में विजिलेंस का छापा, शराब और नकदी के साथ पकड़े गए दो टीटीई
उत्तर मध्य रेलवे की विजिलेंस टीम ने बुधवार की सुबह प्रयागराज एक्सप्रेस में छापा मारा। इस दौरान विजिलेंस टीम ने 11 बोतल शराब, 1.28 लाख रुपये के साथ दो टीटीई को पकड़ा। दोनों को विजिलेंस टीम पकड़कर अपने साथ ले गई। साथ ही टीटीई से बरामद शराब और कैश को भी जमा करवा दिया। विजिलेंस टीम की इस कार्रवाई से रेल महकमे में सुबह से ही खलबली मची रही। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम को सूचना मिली थी कि नई दिल्ली से आ रही गाड़ी संख्या 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात टीटीई की गतिविधि संदिग्ध है।
सूचना मिलने के बाद प्रयागराज जंक्शन पर ही घेराबंदी कर ली गई। ट्रेन के पहुंचते ही विजिलेंस टीम उसमें दाखिल हो गई। उसके बाद ट्रेन से दो टीटीई पकड़कर टीम अपने साथ ले गए। गुपचुप तरीके से की गई इस कार्रवाई को पहले छिपाने का प्रयास किया, लेकिन शाम तक शोर मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी टीटीई की प्रयागराज मंडल में ही तैनाती हैं। इसके पूर्व भी वह अवैध वसूली में काफी चर्चित रहे हैं।