फर्जी मुक़दमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर प्रतापगढ़ के युवक से 20 हज़ार की घूस लेते, लखनऊ के चौकी इंचार्ज को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
लखनऊ। पारा थाने की डॉक्टरखेड़ा चौकी इंचार्ज राम देव गुप्ता को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के नाम पर दरोगा ने पैसों की डिमांड की थी। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ जिलें के दिनेश कुमार पटेल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट के लिए राम देव ने 20 हजार रुपये की डिमांड रखी थी। लेकिन ये मांग उनके लिए भारी पड़ गई। घूस लेने की सूचना विजिलेंस को मिली थी। जिस पर टीम मौके पर पहले से तैनात हो गई थी। जैसे ही रिश्वत देने वाला आया और जब वो दरोगा को पैसे देने लगा वैसे ही विजिलेंस की टीम आ धमकी। जिसके बाद टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए दरोगा को पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम ने दरोगा राम देव गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।