उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में 8 सीटों पर आज हुआ मतदान, सिर्फ 52.74 प्रतिशत ही हो सका मतदान, कई दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को पोलिंग सम्पन्न हो गई। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ और मथुरा दूसरे चरण की आठ सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं। दूसरे चरण की आठ सीटों पर कुल 1.67 करोड़ मतदाता हैं। दूसरे चरण में कई चर्चित प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मथुरा से हेमा मालिनी और मेरठ से अरुण गोविल बीजेपी से प्रत्याशी हैं।
साल- 2019 के चुनाव की तुलना में इस बार के चुनाव में 10% की आई है, कमी
मतदान प्रतिशत कम होने से राजनीतिक दलों में भी बेचैनी देखने को मिल रही है। मतदान प्रतिशत कम होने से राजनीतिक जानकार इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। सबसे अधिक लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति आमजनमानस में उदासीनता ही मतदान प्रतिशत कम होने की वजह है। मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह की कमी नजर आ रही थी जो मतदान के बाद स्पष्ट हो गई।
बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में आए सांसद दानिश अली कांग्रेस के टिकट पर अमरोहा से मैदान में हैं। गौतमबुद्धनगर से डॉ महेश शर्मा भी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। साल- 2019 में अमरोहा से बीएसपी के दानिश अली, मेरठ से बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल, मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी, बागपत से बीजेपी के सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद से बीजेपी के जनरल वीके सिंह, गौतमबुद्धनगर से बीजेपी के डॉ महेश शर्मा, अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश गौतम और बुलन्दशहर से बीजेपी के भोला सिंह चुनाव जीते थे।
इस बार बीजेपी ने राजेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल सिंह और जनरल वीके सिंह का टिकट काट दिया है। पहले चरण में पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस तरह दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत और घट गया है, जो कई उम्मीदवारों के लिए चिंता का विषय है। मतदान प्रतिशत कम होने से राजनीतिक दलों में भी बेचैनी देखने को मिल रही है।
दूसरे चरण की इन आठ सीटों पर साल- 2019 में 62.18% हुआ था, मतदान
इनमें सबसे ज्यादा 15-15 उम्मीदवार मथुरा और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हैं। वहीं, सबसे कम छह उम्मीदवार बुलंदशहर सीट पर हैं। इनके अलावा अमरोहा में 12, बागपत में सात, मेरठ में आठ, गाजियाबाद और अलीगढ़ में 14-14 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं में चुनाव के प्रति कोई उत्साह देखने को नहीं मिला और दूसरे चरण के मतदान में साल-2019 की तुलना में 10% मतदान कम होना इसका जीता जागता उदाहरण है।
इस चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी, उनमें मथुरा सीट पर भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी, मेरठ सीट से भाजपा के टिकट पर उतरे अरुण गोविल, अमरोहा से कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली, गौतमबुद्ध नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश शर्मा शामिल हैं। साल- 2019 के लोकसभा चुनाव में इन आठ में सात सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिली थी। वहीं, अमरोहा सीट पर बसपा के टिकट पर उतरे दानिश अली जीते थे। उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें 2019 में 62.18% मतदान हुआ था।
लोकसभा चुनाव-2024 से जुड़ी अहम जानकारियां
- इस चरण में जिन सीटों पर आज मतदान हुए, उनमें साल- 2019 में अमरोहा को छोड़कर बाकी सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी।
- अमरोहा सीट पर बीजेपी के कंवर सिंह तंवर, कांग्रेस-सपा गठबंधन से दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन प्रत्याशी हैं।
- मेरठ में बीजेपी ने अरुण गोविल को टिकट दिया है। वहीं, बसपा ने देवव्रत त्यागी और सपा ने सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
- गाजियाबाद में बीजेपी से पूर्व मंत्री अतुल गर्ग, कांग्रेस से डॉली शर्मा और बसपा से नंद किशोर पुंडीर प्रत्याशी हैं।
- गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा से डॉ महेश शर्मा बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार मैदान में हैं। वहीं, बसपा से राजेंद्र सोलंकी और समाजवादी पार्टी से महेन्द्र नागर मैदान में हैं।
- बुलन्दशहर सुरक्षित सीट से बीजेपी ने भोला सिंह, सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र के बीच लड़ाई है।
- अलीगढ़ सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद सतीश गौतम को टिकट दिया है। वहीं, बसपा ने हितेंद्र कुमार और समाजवादी पार्टी ने बिजेंद्र सिंह मैदान को प्रत्याशी बनाया है।
- मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी ने फिर से हेमा मालिनी, कांग्रेस ने मुकेश धनगर और बहुजन समाज पार्टी ने सुरेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है।