चार चरणों में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर होगा मतदान, जाने कब होगा किस संसदीय सीट पर चुनाव
भोपाल। मध्य प्रदेश में कुल 29 संसदीय सीटें हैं। कुल चार चरणों में मतदान कराये जायेंगे। अभी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए और विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनायी है। मध्य प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मध्य प्रदेश की कमान सौंपी है। देखना होगा कि भाजपा के नए मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव के नेतृत्व में भाजपा 29 सीटों में से कितनी सीटें जीत पाती है ?
आईये जाने कि मध्य प्रदेश में किस संसदीय सीट पर किस चरण में डाले जायेंगे वोट
- पहला चरण- सीधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।
- दूसरा चरण – टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रेवा, होशंगाबाद, बेतूल में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।
- तीसरा चरण- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ा में 7 मई को वोटिंग होगी।
- चौथा चरण- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खांडवा में 13 मई को वोटिंग होगी।