लेखपाल की शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचा पीड़ित किसान, तो कानूनगो ने जूते से मारने की दी धमकी
हरदोई के सवायजपुर तहसील में तैनात एक कानूनगो पर आरोप है कि उसने बाढ़ पीड़ित किसानों को जूते से मारने की धमकी दी। यह घटना तब हुई जब किसान बाढ़ राहत की धन उगाही की शिकायत लेकर कानूनगो से मिले थे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
बीते माह, कटियारी इलाके में रामगंगा नदी में भीषण बाढ़ आई थी, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। शासन द्वारा मिलने वाली बाढ़ राहत की फीडिंग का कार्य लेखपाल द्वारा किया जा रहा था। बेडीजोर गांव के बाढ़ पीड़ित किसानों ने आरोप लगाया कि लेखपाल सुनील कुमार फीडिंग कराने के नाम पर हर किसान से 500 रुपये की उगाही कर रहा है। जो किसान पैसे नहीं देता, उसका नाम दर्ज नहीं किया जाता।
कार्रवाई न होने से नाराजगी किसानों ने उपजिलाधिकारी सवायजपुर को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले की शिकायत की थी। एसडीएम ने उन्हें कानूनगो से मिलने का निर्देश दिया। जब किसान कानूनगो राजेश शुक्ला से मिलने पहुंचे, तो आरोप है कि उन्होंने किसानों को गालियां देते हुए भगा दिया और जूते से मारने की धमकी दी। पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत कर कानूनगो पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है, जिससे किसानों में आक्रोश है।