घायल दुकानदार को अस्पताल में कराया गया भर्ती उत्तरप्रदेशहरदोई बर्गर के पैसे मांगने पर हिस्ट्रीशीटर ने दुकानदार का गला काटकर मौके से हुआ फरार By Mahfooz Khan On Sep 26, 2024 233 हरदोई में हिस्ट्रीशीटर ठेले पर अपने एक साथी के साथ बर्गर खाने आया था, बर्गर खाने के बाद दुकानदार ने जब उससे पैसे मांगे तो हिस्ट्रीशीटर ने दबंगई दिखाई और दुकानदार के विरोध पर हिस्ट्रीशीटर ने उसके गर्दन, चेहरे और सिर पर चाकू से हमला कर दिया और धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। दरअसल कछौना कस्बे के मोहल्ला रेलवेगंज का रहने वाला कल्लू कश्यप कस्बे में बर्गर और चाउमीन का ठेला लगाता है। दुकानदार कल्लू कश्यप के ठेले पर दबंगई हिस्ट्रीशीटर नौशाद अली अपने एक साथी के साथ बर्गर खाने आया था और पैसे मांगने पर दुकानदार को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और आनन फानन गंभीर हालत में कल्लू कश्यप को उपचार के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले हिष्ट्रीशीटर नौशाद अली के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की तैयारी में जुटी हैं। अपराध 233 Share