बेटा जहां कहेगा वहां तेरी भाषा में जवाब दूंगा, राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने इमरान मसूद को किया चैलेंज
सहारनपुर। सहारनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो करीब 3 मिनट का है। इस वीडियो में चुनावी सभा को संबोधित करते समय पीडब्ल्यू राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह कांग्रेस नेता और गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद को चैलेंज कर रहे हैं। वीडियो में बोल रहे हैं, बेटा क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं। रघुकुल का वंशज हूं, महाराणा प्रताप की सौगंध खाकर कहता हूं, समय रख लेना, जहां तू कहेगा वहां जाकर तेरे समाज के बीच तेरी भाषा में जवाब दूंगा। देश की लोकसभा सीट नंबर एक सहारनपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसके चलते यहां पर इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जब से ननौता क्षेत्र में राजपूत समाज का महाकुंभ हुआ है तो सभी दल उन्हें अपने पाले में लाने के लिए प्रयासरत है। राजपूत महाकुंभ में यह ऐलान किया गया था कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का बायकॉट किया जाएगा और जो भी उन्हें हराने की स्थिति में होगा, समाज उसे वोट करेगा। महाकुंभ में आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी ने राजपूत समाज के करीब 80 लोकसभा सांसदों के टिकट काटे हैं और समाज के अनदेखी की गई है। इसी बात से नाराज होकर राजपूत समाज ने बीजेपी के बायकॉट का ऐलान किया।
राजपूज समाज को साधने पहुंचे राजनाथ सिंह…
इस पंचायत के बाद से ही सभी राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है। राजनीतिक पार्टियां राजपूत समुदाय के मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई हैं। भाजपा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बुधवार को बेहट विधानसभा क्षेत्र में रैली आयोजित कराई। इसमें बड़ी समाज संख्या में राजपूत समाज के लोगों को जमा किया गया। इस रैली के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया कि राजपूत समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ था और साथ रहेगा। इस रैली में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को प्रमुखता दी गई।
इमरान मसूद ने चला दांव…
देवबंद से भाजपा विधायक और यूपी सरकार में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें नजर आ रहा है कि भाजपा की चुनावी सभा चल रही है और मंच पर पूर्व सांसद और लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा भी बैठे हैं। यह वीडियो क़रीब 2 मिनट 39 सेकेंड का है। पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री को बृजेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी समाज के बुजुर्गों के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा, बेटा क्षत्रिय कुल में जन्मा हूं, रघुकुल का वंशज हूं और महाराणा प्रताप की सौगंध खाता हूं। समय रख लेना तेरे ही समाज में जाकर जहां तू कहेगा, वहां आकर जवाब दे दूंगा।
राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि यह सामने बैठा हुआ समाज वह है, जिसने अकबर, गौरी और बाबर से लड़ाई लड़ी है। क्षत्रिय समाज के लोग बाबर, गौरी और अकबर के वंशजों के साथ नहीं जाएंगे। बल्कि उस दल के साथ जाएगा, जिसने समाज के महापुरुषों को सम्मान दिया है। अब देखना होगा कि पूर्व विधायक इमरान मसूद, यूपी सरकार के मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के बयान के बारे में क्या जवाब देते हैं। फिलहाल उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।