वर्दी में ड्यूटी के दौरान सिपाही को बाइक पर स्टंट कर रील बनाना पड़ा भारी, शिकायत पर एसएसपी ने किया निलंबित
गोरखपुर। यूपी पुलिस के वर्दी में ड्यूटी के दौरान रील बनाने व इंटरनेट मीडिया में वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। विभिन्न शहरों से वर्दीधारियों के रील बनाने का मामला सामने आता रहता है। कुछ ऐसा ही मामला गोरखपुर में भी सामने आया है। यहां शहर के कैंट थाने में तैनात सिपाही संदीप कुमार चौहान का रील इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने शनिवार की रात सिपाही को निलंबित कर दिया। प्रसारित हो रहे वीडियो में वर्दी में हेलमेट लगाकर केटीएम बाइक पर संदीप तारामंडल मंडल रोड पर स्टंट कर रहा है। बगल में खड़ा उसका सहयोगी मोबाइल से वीडियो बना रहा है।
इस वीडियो में गाना जोड़ने के बाद संदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया तो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगा। शिकायत पर एसएसपी ने जांच कराई तो पता चला कि संदीप ने वर्दी में 10 से अधिक रील बनाकर अपने अकाउंट से शेयर किया है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश की अवहेलना करने के आरोप में सिपाही को निलंबित कर सीओ कैंट को उन्होंने मामले की जांच सौंपी है।