पत्नी ने शराबी पति की हथौड़े से हमलाकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
दुर्ग में नेवई थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने ही शराबी पति की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। पति शराब के नशे में देर रात पत्नी से वाद विवाद हुआ जिसके बाद पत्नी ने हथौड़े से सिर पर हमला कर मौत की घाट उतार दी। हत्या के बाद आरोपी पत्नी खुद थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस आरोपिया पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
नेवई भाटा में रहने वाले नीमा साहू ने अपने पति गजेन्द्र साहू के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी मृतक पति शराब के नशे में आए दिन पत्नी से वाद विवाद और मारपीट करता था जिससे परेशान होकर पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की वारदात को अंजाम दी है। हत्या के वारदात के बाद आरोपिया पत्नी अपने ससुर के साथ नेवई थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपिया पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी सुखनंदन राठौर,सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी,थाना प्रभारी आनंद शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर विवेचना में जुट गई है। दोनो की शादी 7 साल पहले हुई थी और इनके दो बच्ची है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि शराबी पति से पत्नी अत्यधिक परेशान थी और शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता था जिसके चलते आरोपिया पत्नी नीमा साहू ने देर रात पति पत्नी के बीच वाद विवाद हुआ था इस दौरान पत्नी ने पति के सिर पर हथौड़े से वार कर मौत की घाट उतार दी। आरोपिया पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।