315 बोर के तमंचे के साथ बुलंदशहर की तमंचे वाली महिला सिपाही और उसके भाई ने दिया पोज, SSP बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई
वायरल तस्वीरों में ढेर सारी बुलेट्स और हथियारों के साथ दिख रही है, महिला सिपाही…
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलडोजर बाबानाथ महराज जहाँ अतिक्रमण और माफियाओं के साम्राज्य पर बुलडोजर चलवा कर प्रदेश में कानून ब्यवस्था को चुस्त व दुरुस्त करने के लिए दिन रात संघर्ष कर रहे हैं, वहीं उनकी पुलिस में शामिल महिला सिपाही द्वारा अवैध असलहे व कारतूस के साथ पोज देकर सोशल मीडिया में पुलिस की नाक कटवाने का काम कर रही है और कानून ब्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही है। वायरल फोटो बुलन्दशहर की बताई जा रही है, जिसमें एक युवती की फोटो 315 बोर के तमंचे के साथ पोज देते हुए अपनी फोटो खिचवाई है और वह फोटो तेजी से वायरल हो रही है। युवाओं में असलहे के साथ फोटो का पोज और वायरल तस्वीर तो बहुत देखी होगी, परन्तु एक महिला सिपाही अवैध असलहे के साथ पोज देकर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कराये, ऐसी घटना कम देखी होगी।
मजेदार बात यह है कि युवती के बगल उसका भाई ऋषिपाल सिंह भी बैठा हुआ है और पास में दर्जनों कारतूस के साथ कारतूस का एक पैकेट भी दिख रहा हैं। नहिला सिपाही कुमकुम ठाकुर के साथ उसका भाई भी पोज दे रहा है। फोटो वायरल होते ही इसकी जांच की गई, जिसमें सामने आया कि युवती पुलिसकर्मी है, जो बिजनौर में तैनात है। जिसकी अवैध हथियारों के साथ फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस लड़की को लेडी डॉन के नाम से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जमकर वायरल किया जा रहा है। इस लड़की के पास अवैध हथियारों की मात्रा थोड़ी बहुत नहीं, बल्कि बड़ी तादाद में है। दअरसल यह लड़की लेडी डॉन नहीं बल्कि यूपी पुलिस की सिपाही है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फोटो वायरल होने के बाद अब यह उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही जांच के जाल में फंस गई है।
बुलंदशहर की रहने वाली है,महिला सिपाही कुमकुम…
यूपी पुलिस की महिला सिपाही कुमकुम ठाकुर और उसके भाई ऋषिपाल सिंह की अवैध हथियारों-कारतूस संग फोटो वायरल हो गई है। दोनों खानपुर क्षेत्र में गांव मिर्जापुर नंगली के रहने वाले हैं। कुमकुम 2018 बैच की सिपाही है। फिलहाल बिजनौर कोतवाली नगर में तैनात है। इसके पिता पूर्व प्रधान हैं। वायरल फोटो पर बुलंदशहर पुलिस ने जांच बैठा दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं बुलंदशहर के एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह अवैध हथियार कहाँ से आये है। जांच के बाद महिला सिपाही कुमकुम ठाकुर और उसके भाई ऋषिपाल सिंह पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।