दुकानें तोड़ने पहुंची जेसीबी के सामने लेट गई महिलाएं, हिरासत में आधा दर्जन महिलाएं
वाराणसी। बनारस के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के भिखारीपुर में मंगलवार दोपहर में लोकनिर्माण विभाग, नगर निगम की सयुक्त टीम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता भारी पुलिस बल के साथ पहुचा। अतिक्रमण हटाओ दस्ते को देखते हुए कुछ अतिक्रमणकारी अपना सामान समेटने लगे तो वहीं कुछ लोग अतिक्रमण हटाओ दस्ते का विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी से उनकी एक ना चली। मंगलवार दोपहर में लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह, सहायक अभियंता एके सिंह, प्रोजेश चौबे अमीन, राकेश और अरुण कुमार दो जेसीबी और भारी पुलिस बल लेकर बरेका के मुख्य द्वार से भिखारीपुर तिराहे तक का अतिक्रमण हटाने पहुँचे। दस्ते को देखते ही कुछ तो अपना सामान समेटने लगे तो वही कुछ लोग अपना कागज दिखाते हुए दस्ते का विरोध करने लगे। कुछ महिलाएं जेसीबी के सामने लेट गईं। विरोध कर रही आधा दर्जन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। टीम ने पुराण नक्शा के हिसाब से अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण को बलपूर्वक खाली करा दिया।
अतिक्रमण हटाओ दस्ते की जेसीबी जब मकानों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ी तो वहां मौजूद महिलाएं जेसीबी के सामने लेट गयी। किसी भी कीमत पर दुकान और मकान को न तोड़ने के लिए अपने ऊपर से जेसीबी ले जाने को कहने लगी। इसी दौरान एक युवती ने अपने साथ ही कुछ अन्य महिलाओं पर भी ज्वलनशील पदार्थ फेक कर खुद को जलाने की कोशिश की,लेकिन वहां मौजूद महिला एसआई अंकिता कुमारी ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से इस प्रयास को असफल कर दिया और लगभग आधा दर्जन महिलाओ को हिरासत में लेकर मंडुवाडीह थाने भेजा।लगभग 4 बजे तक भिखारीपुर तिराहे तक आधा दर्जन अतिक्रमण को जमींजोद किया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान उधर से गुजरने वाले लोग भी रुक कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही देखने लगे,जिससे दोनों तरफ की लेन में जाम लग गया। जाम में फंसी कई एम्बुलेंस को पुलिस और ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर गंगेश्वर मिश्रा ने जाम से बाहर निकाला। मंगलवार को अतिक्रमण बरेका मुख्य द्वार से भिखारीपुर तिराहे तक का अतिक्रमण जमींजोद किया और हाईडिल तक के अतिक्रमणकारियों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने को कहा।