मृतक युवक की फाइल फोटो.... उत्तरप्रदेशबांदा अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, नायलोन की रस्सी से गला कसकर उतारा मौत के घाट, आरोपी दंपती को पुलिस ने किया गिरफ्तार By Ramesh Tiwari Rajdar On Dec 12, 2023 365 उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवैध संबंध के चलते युवा किसान की नायलोन की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी गई। नायलोन की रस्सी का दबाव पड़ने से उसका गला भी कट गया। हत्यारों ने शव को गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शौचालय के पास फेंक दिया। शव के शरीर पर सिर्फ बनियान व अंडरवियर था। उसके कपड़े भी वहीं पड़े पाए गए। मृतक किसान दो दिन से लापता था। बड़े भाई ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए हत्यारोपी दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कुबूल करते हुए शव की बरामदगी कराई। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर बबेरू कोतवाली में हत्यारोपी दंपति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आला कत्ल नायलोन की रस्सी व नुकीली कील भी बरामद की है। पत्नी वर्षा को फोन करके खाना बनाने को कहा… बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सतन्याव गांव निवासी अरुणेश मिश्रा (27) अपने घर से 10 दिसंबर को ट्रैक्टर का भाड़ा लेने गांव के ही सुनील यादव के घर गया था। वहां धान को लादकर वह सुनील यादव के साथ वापस घर आ रहा था। रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर वह बाइक से उतरकर अपने घर जाने लगा। तभी उसने अपनी पत्नी वर्षा को फोन करके खाना बनाने को कहा। सर्विलांस के जरिए पुलिस देवेश नामदेव तक पहुंची… उसके बाद से वह लापता हो गया था। रात भर घर नहीं आने पर अगले दिन अरुणेश के बड़े भाई कमलेश ने बबेरू कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस अरुणेश की तलाश में लगी थी। उसके मोबाइल को सर्विलांस में लगाया गया, तो सर्विलांस के जरिए पुलिस अरुणेश के गांव के ही मित्र देवेश नामदेव तक पहुंची। पुलिस ने देवेश नामदेव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हत्यारोपी की निशानदेही पर शव हुआ बरामद… तब जाकर पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। हत्यारोपी देवेश नामदेव की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे की ओर बनी बाउंड्री के पास बने शौचालय के पास पड़े अरुणेश के शव को पुलिस ने मंगलवार की रात को बरामद कर लिया। अरुणेश का गला कटा हुआ व बाएं सीने पर नुकीली कील के घाव के निशान थे। फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड ने जुटाएसुबूत… रात में एसपी अंकुर अग्रवाल, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ राकेश सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड ने सुबूत जुटाए। मृतक किसान के बड़े भाई की तहरीर पर दंपति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने आला कत्ल नायलोन की रस्सी, नुकीली कील भी बरामद कर ली है। मृतक किसान का उसके ही गांव के रहने वाले मित्र देवेश नामदेव की पत्नी गीता से अवैध संबंध थे। गीता ने ही अरुणेश को फोन करके स्कूल के पास बुलाया था। दोनों पति-पत्नी ने किसान की हत्या कर दी और शव को विद्यालय के अंदर छिपा दिया था। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर हत्यारोपी दंपति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अपराध 365 Share