प्रतापगढ़ कोतवाली नगर के जोगापुर में युवक को मिली धमकी
अगर बारात लेकर गए तो स्नाइपर गन से कर देंगे शूट, 7 फेरों से पहले दूल्हे को मिली धमकी…..
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में एकतरफा प्यार में दबंगई देखने को मिली है, जिसकी वजह से हाथों में मेहंदी लगाए बैठी दुल्हन की शादी टूट गयी. मामला नगर कोतवाली के जोगापुर इलाके की है जहां हत्या की धमकी से खौफ में आए दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. जिस दिन बारात जानी थी उसी दिन धमकी भरा पत्र दूल्हे के घवालों को मिला. जिसके बाद खौफजदा परिजनों और रिश्तेदारों ने शादी ही तोड़ दी. बताते दें कि रामचंद्र विश्वकर्मा के बेटे शशांक की बारात कंधई थाना इलाके के एक गांव में सोमवार शाम को पहुंचनी थी, लेकिन धमकी मिलने से सहमे दूल्हे और उसके परिजनों ने बारात ले जाने से इनकार करते हुए शादी तोड़ दी. इसके बाद से ही दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल गम में बदल गया. धमकी के बाद सक्रिय हुई नगर कोतवाली पुलिस ने तीन दबंगों को दबोचा है. उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने दूल्हे को धमकी दी थी, जिससे वह लड़की से शादी न करे और उसकी शादी टूट जाए. उनसे मामले की पूछताछ भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि दूल्हे की धमकी के पीछे एक तरफा प्यार करने का वाला प्रेमी है. एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि इस प्रकार का मामला प्रकाश में आया है. धमकी देने वाले तीन दबंगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ की जा रही है, जबकि वर और कन्या पक्ष से बातचीत जारी है. साथ ही दूल्हे पक्ष के घर पुलिस की तैनाती भी की गई है. उधर दूल्हे के पिता रामचंद्र ने बताया कि एक दिन पहले भी अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल सटाकर दूल्हे के पिता को घर पहुंचाया था और शादी तोड़ने के लिए धमकाया था.
बारात ले जाने पर स्नाइपर गन से हत्या की दी थी धमकी…
जिस पत्र के माध्यम से धमकी दी गई है, उसमे आड़े-तिरछे शब्दों में लिखा है कि अगर बारात लेकर गए तो स्नाइपर गन से शूट कर देंगे. धमकी देने वाले ने अपना नाम दुर्लभ कश्यप लिखा है. फिलहाल आरोपियों की वजह से एक बेटी की शादी टूट गई है.