पॉलीथिन न देने पर युवकों ने चाय विक्रेता के पुत्र की चाकुओं से गोदकर की हत्या
मेरठ। पॉलीथिन न देने पर सात युवकों ने सरेबाजार चाय विक्रेता के पुत्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। भीड़ ने एक आरोपित तरुण को पकड़ लिया। अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जाम लगाकर थाने का घेराव किया। फरार सभी हमलावर मुस्लिम बताए गए है। मवाना में किला बस स्टैंड पर विनोद सेन की चाय की दुकान है। दोपहर में उनके घर जाने पर उनका 26 वर्षीय बेटा रोहित चाय बना रहा था। दोपहर तीन बजे फारूक, उसका भाई, समीर, फैजान, तरुण व दो अज्ञात युवक दुकान पर आए। इन युवकों ने रोहित से पॉलीथिन मांगी। रोहित ने इनकार करते हुए कहा कि वह पॉलीथिन नहीं रखता।
आरोपियों ने बरसाए चाकू…
इस पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए रोहित की पीठ व गर्दन पर चाकुओं से कई प्रहार कर दिए। वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। बस अड्डे व बाजार में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ आती देख हमलावर भागने लगे। लोगों ने पीछा कर आरोपित तरुण को पकड़ लिया। रोहित को मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी डा विपिन ताडा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य छह की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
हत्या के बाद लोगों में फैला आक्रोश…
मुस्लिम युवकों द्वारा चाय विक्रेता के बेटे राेहित की हत्या करने पर कस्बे के लोगों में आक्रोश फैल गया। विहिप जिलाध्यक्ष सुभाष गाबा, हिंदू जागरण मंच के रजनीश रोहल आदि घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सीओ ने हत्यारोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया। रोहित की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद लोगों में फैले आक्रोश के चलते एसपी क्राइम अवनीश कुमार, एसडीएम अंकित कुमार, सीओ सौरव सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। इसके बाद तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया।