सवारियों से भरी बस कंटेनर में जा टकराई, हादसे में 17 यात्री घायल और 7 की हालत नाजुक, जानें पूरी घटना
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। बता दें कि रविवार यानी आज सुबह करीब 5 बजे दिल्ली से लखनऊ जा रही कैसरबाग डिपो की बस और कंटेनर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई, जिसके चलते बस में सवार 17 लोग घायल हो गए।
चालक और परिचालक मिलाकर बस में सवार थे 36 लोग
बस में कुल 36 यात्री सवार थे, जिसमें बस चालक सरवन कुमार और परिचालक सूरज भान भी था। इस दर्दनाक हादसे में करीब 17 लोग घायल हो गए और 7 लोगों की हालत नाजुक है। बता दें कि यह हादसा हरदोई-उन्नाव मार्ग पर गांव सुल्तानपुर के पास महिनदाने मोड़ के पास हुआ है।
दोनों वाहन हुई क्षतिग्रस्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज हुआ और घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों की हुई पहचान
बताते चलें कि जिनकी हालत गंभीर है उनके नाम दिवाकर, रेशमा, राधनी, कमला, बिन्नो, सरवन और सूरज भान है। रेशमा, खुशबू, अंजली और दिवाकर भिखनापुर के निवासी है। वहीं रोहित, बिन्नो, गौरव, शोभा और ज्योति आलापुर कोट हरदोई के रहने वाले हैं। अटवा बैक की रेनू और अमानत, तेजीपुर हरदोई की रामधनी भी घायल हुई हैं।
क्रेन की मदद से उठाए वाहन
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन ने क्रेन की मदद से दोनों को उठा लिया है और पुलिस के कब्जे में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हादसा किसकी गलती से हुआ है। अब तक घायलों के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है और पुलिस आगे की कार्रवाई जल्द करेगी।
अन्य सड़क हादसा
यूपी के कानपुर-लखनऊ हाईवे के दही क्षेत्र में एक कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई दूसरा साथी गंभीर से घायल है। गुस्साए परिजनों ने उन्नाव बाइपास पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। दही थाना प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया।