फर्जी काॅल सेंटर से क्रेडिट कार्ड के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 4 अंतर्राज्यीय आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, SSP ने किया मामले का खुलासा

रायपुर। फर्जी काॅल सेंटर से क्रेडिट कार्ड के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 अंतर्राज्यीय आरोपियों को एसीसीयू और रायपुर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अलग-अलग बैंकों के दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद कर बैंक खातों को सील किया गया और उपलब्ध रकम को फ्रिज किया गया। 7 नग मोबाइल और 5 हजार रुपए नगदी जब्त किया गया। इस गिरोह ने देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ लाखों की ठगी की है। प्रार्थी विज्ञान कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह शैलेंद्र नगर में रहता है। 8 जुलाई 2022 को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल नंबर पर काॅल आया और क्रेडिट कार्ड उपयोग नहीं करने के बारे में पूछा गया। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि वह अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाहता है, जिस पर अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक ने कहा कि वह क्रेडिट कार्ड बंद कर देगा। कुछ समय बाद प्रार्थी के मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आया, जिसे अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक ने ओटीपी प्राप्त कर करीब 1,89,000 रुपए की धोखाधड़ी कर ठगी की है। 

आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए बनी थी टीम में लाखों रुपए ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए साइबर अपराधियों को पकड़ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी को निर्देशित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया।  तकनीकी विश्लेषण में आरोपियों के संबंध में दिल्ली से काॅलर सेंटर के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने की पूख्ता जानकारी प्राप्त हुई।  इन राज्यों में आरोपियों ने की है ठगी तत्काल एसीसीयू टीम एवं थाना कोतवाली रायपुर की सयुक्त टीम गठित कर दिल्ली के लिए रवाना किया। टीम ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से दिलप्रीत सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लोगों को फोन करके केडिट कार्ड बंद कराने या लुभावने आफर देकर उन्हें अपनी बातों में उलझाकर ओटीपी प्राप्त कर उनके खातों से रुपए की ठगी करते थे। आरोपियों ने उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के लोगों के साथ ठगी करना स्वीकार किया। इस संबध में संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त…

  1. चेतन यादव पिता दुष्यंत यादव उम्र 29 साल निवासी गाजी, बुलंदशहर यूपी। 
  2. आलोक कुमार यादव पिता नेपाल सिंह यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम रथिपुरसिया, अलीगढ़ एमपी। 
  3. हिमांशु शुक्ला पिता अवधेश शुक्ला उम्र 21 साल ग्राम तुरकीपुर, जिला औरेया यूपी। 
  4. दिलप्रीत सिंह पिता स्व. जरनैल सिंह उम्र 30 साल निवासी संतगढ़ तिलकनगर दिल्ली। 

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान     |     पति के जेल जाते ही महिला ने लिव इन में रहने के लिए दो बच्चों का घोंटा गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन युवक से TTE ने मांगा टिकट, युवकों ने टीटीई की कर दी पिटाई     |     बाइक सवार बदमाशों ने कार को मारी टक्कर; आपत्ति जताई तो शहर में कई जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े     |     दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह की दो-टूक, कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त     |     खड़े ट्रक में जा घुसी हाई स्पीड कार, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की हुई मौत     |     शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूम समेत 16 लोग हुए घायल     |     शराब के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, बेटे को भी किया घायल, फिर आरोपी ने की खुदकुशी करने की कोशिश     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000