I Love You Darling कहकर 62 साल के MBBS प्रोफेसर ने लैब असिस्टेंट को दबोचा, किस करने की कोशिश
अमरोहा। इश्क और प्यार-मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती, इस बात को एक 62 साल के प्रोफेसर ने कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया। इसके बाद मामले पुलिस थाने तक पहुंच गया। उत्तर प्रदेश के अमहोरा रंगीन मिजाज प्रोफेसर का कारनामा सामने आया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी के अंदर अपने से आधी उम्र की लैब असिस्टेंट को दबोच लिया। शोर मचाने पर पहले भागने के बजाए उससे आई लव यू डार्लिंग कहने लगे। बार-बार एतराज जातने पर भी जिद पर अड़ा रहा और महिला को किस करने की भी कोशिश की। महिला लैब असिस्टेंट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
मामला अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा बताया जा रहा है। यहां मूलरूप से मेरठ निवासी 62 वर्षीय एमबीबीएस चिकित्सक प्रोफेसर है। वहीं गजरौला निवासी 34 वर्षीय पीड़िता कोरोना वार्ड में लैब असिस्टेंट हैं। जानकारी के मुताबिक प्रोफेसर 30 दिसंबर को केक लेकर पीड़िता के पास पहुंच गए। पीड़िता को आई लव यू डार्लिंग बोलकर किस करने की कोशिश करने लगे। पीड़िता ने रोकने का प्रयास किया तो अजीबोगरीब बाते करने लगे। महिला के शोर मचाने पर आरोपी प्रोफेसर वहां से भाग गया।
सेना में सेवा दे चुका है आरोपी प्रोफेसर…
महिला के बुलाने पर उनके परिजन भी यूनिवर्सिटी आ गए। इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर पहले सेना में चिकित्सकीय सेवाएं दे चुका है। वहां से भी इन्हीं हरकतों के चलते हटा दिया गया था। यहां आने के बाद पीड़िता पर बुरी नजर रखता था और उसका नंबर भी हासिल कर लिया था। इसके बाद पीड़िता को मैसेज भी करता था।
प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज…
यूनिवर्सिटी के चांसलर ने आरोपी प्रोफेसर, पीड़िता और अन्य सीनियर्स को केबिन में बुलाया। यहां आरोपी से जवाब मांग गया। इस पर आरोपी प्रोफेसर ने सबके सामने कहा कि वह लैब असिस्टेंट को पसंद करता है, उसने कोई गुनाह नहीं किया है। इस जवाब के बाद पीड़िता की शिकायत पर चांसलर ने जांच कमेटी गठित कर दी है। साथ ही प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही गिरफ्तार का प्रयास जारी है।