पूर्व सरपंच की गोली मारकर की गई हत्या: परिजन सड़क पर उतरे, अस्पताल के बाहर लगाया जाम
सोनीपत के गांव नाहरी में पूर्व सरपंच की सिर में गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में बिफरे परिजनों व ग्रामीणों ने नागरिक अस्पताल के सामने बहालगढ़ रोड को जाम कर दिया। ग्रामीण व परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे थे। इसी दौरान वह एकत्रित होकर नागरिक अस्पताल के बाहर आ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सडक़ पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे विधायक मोहनलाल बड़ौली ग्रामीणों व पुलिस से बातचीत की। करीब एक घंटे बाद जाम खोला गया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ दो एसीपी लोगों को समझाने में लगे रहे। इससे पहले पूर्व सरपंच की पत्नी ने मामले में 12 लोगों को नामजद कराते हुए हत्या व षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज कराया है।
ये था पूरा मामला…
गांव नाहरी के पूर्व सरपंच सुनील की मंगलवार रात को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। पूर्व सरपंच की पत्नी मीना ने पुलिस को बताया कि उनके पति रात को बाइक पर घर आए थे। तभी वह बैग रखकर बाहर लगे। उनके पूछने पर उन्होंने कहा था कि अभी आते हैं। जिस पर वह भी पति के पीछे ही चली गई। वह खेड़ी मनाजात रोड पर माता के मंदिर के पास पहुंचे तो गांव के करण उर्फ छोटा व अन्य ने उन्हें रोक लिया। करण के साथ गांव के ही अंकित व उसका भाई साहिल, हरबीर व उसका भाई कर्मबीर, तरुण, शिवम, सन्नी व आशु थे। उन्होंने उनके पति के साथ मारपीट करने के बाद गोलियां मार दी। उनके पति की मुखबिरी गांव के रवि ने की थी। महिला ने आरोप लगाया कि हत्या का पूरा षड्यंत्र गांव के कुलदीप ठेकेदार ने रचा है। महिला ने बताया कि करण को उनके पति ने मई-जून, 2021 में गांव लामपुर बॉर्डर पर श्याम की दुकान किराए पर दिलवाई थी।
जिसमें करण एसी का काम करता था। उसने कभी दुकान का किराया नहीं दिया। अक्तूबर, 2022 में श्याम ने दुकान खाली करा ली थी। जिससे करण उनके पति से रंजिश रखे था। 1 नवंबर, 2022 को पंचायत चुनाव से पहले उनके पति को मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद उनके पति को मोबाइल पर मारने की धमकी मिली थी। करण ने तीन माह पहले उनके पति की बाइक को रुकवाकर उनकी कनपटी पर पिस्तौल अड़ा दी थी। उनके पति ने इस बारे में घर आकर जानकारी दी थी। इतना ही नहीं गांव के हरबीर ने उनके पति से 3 सितंबर को मारपीट की थी। वह उनके पति के पीछे कस्सी लेकर भागा था। वह भी उनसे रंजिश रखता था। महिला ने करण, सुमित, अंकित, साहिल, हरबीर, सन्नी, कर्मबीर, तरुण, शिवम, रवि, आशु व कुलदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
नागरिक अस्पताल के बाहर लगाया जाम…
पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों एक घंटे तक नागरिक अस्पताल के बाहर जाम लगाए रखा। ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे तो उन्होंने महाराणा प्रताप चौक पर सुबह करीब दस बजे जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। राई विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोहनलाल बड़ौली भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पूरा करने को कहा। ग्रामीणों ने परिवार को सुरक्षा देने व आरोपियों को पकडऩे की मांग दोहराई। एसीपी मुकेश जाखड़ व जीत सिंह ने लोगों व विधायक से बातचीत की। उन्होंने मामले में ठोस कार्रवाई व सुरक्षा का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों ने 11 बजे जाम खोल दिया।