गेहूं के लिए बेटे ने पिता को मारी गोली, विरोध करने पर छोटे भाई को भी जमकर पीटा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक बेटे ने अपने पिता को महज इसलिए गोली मार दी कि वो बेटे के पास अपने हिस्से के गेहूं मांगने चला गया था। यह पूरा मामला थाना बलदेव क्षेत्र के नगला गिरधर गांव का है। इस वारदात ने आसपास के इलाके में सनसनी फैला दी है। इस घटना में एक बड़े बेटे ने पिता को गोली मार दी और यहीं नहीं रुका उसने अपने छोटे भाई के साथ भी जमकर मारपीट की।
अपने हिस्से का गेहूं लेने पहुंचा था महावीर…
यह घटना मथुरा के थाना बलदेव इलाके के नगला गिरधर की है। इस घटना में पिता की बस इतनी गलती थी कि वो अपने हिस्से का गेहूं मांगने अपने बड़े बेटे के पास चला गया। जिसके बाद उसके बेटे ने गोली चला दी। छोटे भाई के बीच बचाव करने पर उसे भी लाठी-डंडों से जमकर पीटा।
क्या है पूरा मामला…
दरअसल, थाना बलदेव के गांव नगला गिरधर निवासी महावीर पारिवारिक झगड़े के कारण छोटे बेटे राकेश और पत्नी कमलेश के साथ बलदेव में रहते हैं। गुरुवार के दिन महावीर गांव में मकान पर अपने हिस्से का गेहूं लेने के लिए पहुंचे। जिसके बाद सबसे पहले बड़े बेटे की पत्नी ने उन्हें रोका और गेहूं लेने पर आपत्ति जताई। इसके बाद पत्नी ने अपने पति हरिओम को बुला लिया। हरिओम ने आकर अपने पिता को गेहूं देने से साफ मना कर दिया।
पहले हाथापाई फिर चलाई गोली…
हरिओम के मना करने पर पिता ने विरोध किया जिसके बाद दोनों में बहस होने लगी, बात इतनी बिगड़ गई की दोनों में गाली-गलौज तक होने लगी। जिसके बाद बड़े बेटे ने हाथापाई शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख हरिओम ने अपने पिता के पैरों पर गोली चला दी, जिसके बाद महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता को बचाने आए छोटे बेटे राकेश को भी हरिओम ने लाठी से पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद राकेश अपने पिता को लेकर बलदेव थाने पहुंचा। पुलिस ने हरिओम को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेज दिया। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन का कहना है कि बाप बेटे में गेहूं के बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद मारपीट हुई।