दिल्ली में फिर आया भूकंप.... दिल्ली दिवाली से पहले फिर कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.6 तीव्रता By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Nov 11, 2023 89 दिल्ली में दिवाली से पहले फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके शनिवार दोपहर 3 बजकर 36 मिनट पर लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है। कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते अधिकांश लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। ऐसे में लोग काफी दहशत में हैं। इससे पहले बीते 6 नवंबर को भी दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र नेपाल था। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी है। एनसीएस के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 3.36 बजे 2.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली में बताया जा रहा है। बार-बार कियु आता है भूकंप…. भूकंप के बारे में गहरी रिसर्च करने वाले एक्सपर्टस ने दिल्ली-एनसीआर में बार-बार भूकंप आने का कारण बताया है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी फॉल्ट्स हैं। इनमें दिल्ली- हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट पर हैं। जेएनयू के एक प्रोफेसरल के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। कब आएगा और कितना ताकतवर होगा इसके बारे में नहीं कहा जा सकता। समाचार 89 Share