कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा के साथी की गाड़ी चढ़ाकर की गई हत्या, भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया पर हत्या का केस दर्ज
छतरपुर में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अरविंद पटेरिया राजनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. उन पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का आरोप है. नाती राजा का आरोप है कि बीती रात दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी गयी थी. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह ने अरविंद पटैरिया और साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.
जबलपुर: जबलपुर में दो राजनैतिक दलों के समर्थकों में दो जगह दो थाना क्षेत्र बेलबाग और घमापुर में भिड़ंत हो गयी. जबलपुर की पूर्व विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओ में बमबाजी और फायरिंग तक हुई. यहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवाई फायरिंग की. इन लोगों ने पहले भान तलैया में फिर बाई का बगीचा क्षेत्र में गोलियां चलायीं और बम फोड़े. इसमें एक पुलिस कर्मी सहित भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के साथी घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. एसपी और कलेक्टर ने स्थिति को संभाला.
विश्वास सारंग का वीडियो वायरल…
भोपाल: भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी विश्वास सारंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें मतदान केन्द्र पर हंगामा होता दिख रहा है. मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर मौजूद थे.इसमें वो किसी युवक को हल्के से चांटा मारते दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
मतदान के बाद चली गोली…
ग्वालियर: ग्वालियर में मतदान के दौरान गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी है. घायल व्यक्ति बीजेपी समर्थक बताया जा रहा है. उसका नाम हेम सिंह बैंसला है.
मतदान से पहले खूनी संघर्ष…
भिंड: भिंड में मतदान संपन्न होने से ठीक पहले खूनी संघर्ष हो गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगा जिसमें कांग्रेस का एक कार्यकर्ता घायल हो गया. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी जिला अस्पताल में कार्यकर्ता का हाल-चाल जानने पहुंचे.
इंदौर में झड़प…
इंदौर: मतदान के दिन इंदौर से विवाद झड़प और नोक झोंक की कई तस्वीर सामने आयीं. विधानसभा तीन में कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोक झोंक और मारपीट हो गयी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक का सिर फूट गया और मामला थाने पहुंच गया. ये घटना रावजी बाजार इलाके में हुई. उधर इंदौर विधानसभा -1 में वोटिंग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और पुलिस के बीच तीखी बहस हुई. कांग्रेस प्रत्याशी ने गंभीर आरोप बीजेपी और पुलिस पर लगाए.
मुरैना में पथराव औऱ लाठियां चलीं…
मुरैना जिले की जौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खिडोरा गांव में दो पक्षों के बीच मतदान के दौरान विवाद हो गया. दोनों पक्षों की तरफ से पथराव और लाठियां चलायी गयीं. पुलिस तत्काल हरकत में आयी और मतदान केंद्र और मतदान दल को अपनी सुरक्षा में ले लिया. खबर मिलते ही प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा. बताया जा रहा है कि यहां मतदान रोकने पर विवाद हुआ था. पथराव व लाठी चार्ज का वीडियो सामने आया है.
दिमनी में पथराव…
मुरैना के ही दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान गांव में फिर झगड़ा हो गया. यहां आरोप है कि मतदान कर वापस जा रहे युवक को लाठी डंडों से पीटा गया. उन पर पथराव भी किया गया जिसमें दो लोग घायल हो गए. घायल युवक ने आरोप लगाया कि उन्हें मतदान से रोका जा रहा था. दिमनी सीट से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं.