नशीली दवाइयों की तस्करी करने में डॉक्टर सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाइयां हुई बरामद
यमुनानगर। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयां के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ करते हुए मुख्य तस्कर ग्रामीण क्षेत्र में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर को भी काबू कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई…
इंचार्ज बलराज सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि एक युवक विश्वकर्मा चौक पर प्रतिबंधित दवाइयां के साथ खड़ा हुआ है। सूचना पर सब इंस्पेक्टर रामकुमार सतीश कुमार एएसआइ मेहर लाल बीरबल, राजेंद्र संदीप कमल प्रदीप को मौके पर भेजा गया, युवक को पकड़ लिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ रोहित शर्मा के सामने उसकी तलाशी की गई। उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। उसके बाद ड्रग कंट्रोलर रितु महैला को बुलाया गया, जिसने आकर पकड़ी गई दवाइयां की जांच की तो आरोपित के पास से 240 ट्रामाडोल के कैप्सूल बरामद हुए। आरोपित की पहचान ईशोपुर निवासी अजय उर्फ आशू के तौर पर हुई।
पुलिस को आरोपियो ने बताया…
आरोपित आशू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह प्रतिबंधित दवाइयां उन्हेड़ी निवासी कुलदीप से लेकर आया था। जो ईशोपुर गांव में ही डाक्टर की दुकान करता है। टीम ने कार्रवाई करते हुए आईटीआई के पास से कुलदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। पहले भी वह कई गांव में क्लीनिक खोल चुका है। आरोपियों के खिलाफ के दर्ज किया गया।