पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो के पैर में लगी गोली, एक को दौड़ाकर पकड़ा
कानपुर देहात। कानपुर देहात में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। जबकि एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। बीती रात शिवली थाने की पुलिस मैथा सरयां के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आ रहे है। मैथा नहर के पास पहुंचते ही पुलिस ने जब रुकवाने का प्रयास किया। तब बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने घायल बदमाशों को अभिरक्षा में इलाज के लिए सीएचसी शिवली भेजा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता….
1. साहिल पुत्र बब्बू निवासी विक्रम थाना चौबेपुर कानपुर नगर। (पैर में लगी गोली)
2. मेहताब उर्फ भूरा पुत्र जयकुल हक निवासी बीकरू थाना चौबेपुर कानपुर नगर। (पैर में लगी गोली)
3. इमरान पुत्र स्वर्गीय अजीज निवासी शंकर नगर कस्बा व थाना शिवली कानपुर देहात। (पुलिस ने पकड़ा)
आरोपियों के पास से बरामद हुआ सामान….
1. आरोपी साहिल पुत्र बब्बू के कब्जे से 01 अदद Vivo मोबाइल व 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।
2. आरोपी मेहताब पुत्र जयकुल हक के कब्जे से मु0अ0सं0-413/23 धारा 394 IPC में लूटा गया 01 अदद Vivo मोबाइल नीला व 01 अदद 12 बोर तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ ।
3. आरोपी इमरान के कब्जे से 01 अदद oppo मोबाइल व 01 अदद मोटर साइकिल नं0- UP 78 FH 9592 सफेद अपाचे बरामद हुआ l
गिरफ्तार करने वाली थाना शिवली की पुलिस टीम….
1. प्र0निरीक्षक शिवनारायन सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।
2. निरीक्षक राजपाल सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात ।
3. उप निरीक्षक कृपाल सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।
4. उप निरीक्षक राम सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।
5. हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।
6. कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।
7. कांस्टेबल अंकित तोमर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात।