पुलिस और बदमाश मुठभेड़ में बब्बर खालसा का एक गुर्गा घायल और दूसरा गिरफ्तार, बटाला से पीछा कर रही थी पुलिस
मोहाली में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक पुलिस ने दो गैंगस्टरों का पीछा किया। इसके बाद गैंगस्टर खरड़ की तरफ भागे और बलौंगी पहुंचे। यहां बाल गोपाल गोशाला में गैंगस्टर जा घुसे। पीछा करते जब पुलिस टीम पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान गोली लगने से एक गैंगस्टर घायल हो गया है। उसे मोहाली के फेज-छह स्थित अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी की पहचान शरणप्रीत सिंह के रुप में हुई है। वहीं उसके दूसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े हैं। पुलिस ने गौशाला को सील कर दिया है। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है। डीएसपी गुरशेर सिंह और सीआईए खरड़ प्रभारी शिवकुमार के नेतृत्व में टीम गैंगस्टरों को पकड़ने पहुंची थी।
बटाला से गैंगस्टर का पीछा कर रही थी पुलिस…
गैंगस्टर शरणप्रीत सिंह का पुलिस गुरदासपुर के बटाला से पीछा कर रही थी। रास्ते में शरणप्रीत सिंह ने कई नाके तोड़े और मोहाली तक पहुंच गया। इस पर बटाला पुलिस ने मोहाली पुलिस से संपर्क किया और उसके बाद सीआईए खरड़ की टीम ने पीछे किया। सीआईए टीम के पीछे लगने के बाद आरोपियों ने अपनी गाड़ी बलौंगी की तरफ मोड़ ली। पुलिस को पीछा करते देख आरोपियों ने अपनी गाड़ी घबराहट में बाल गोपाल गौशाला की तरफ लेकर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण को कहा तो फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक गोली शरणजीत सिंह के पैर में लगी। शरणप्रीत के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दो केस दर्ज हैं। मोहाली पुलिस ने बटाला पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा विदेश से संचालित दो गुर्गों को गिरफ्तार किया। वे विभिन्न हत्याओं में शामिल थे।