महिला से अवैध संबंध के चलते की गई थी ट्रक ड्राइवर राकेश साह की हत्या, साजिशकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरा। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ के समीप दिनदहाड़े घटित ट्रक चालक राकेश साह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामलेका भी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। साथ ही साजिश में शामिल एक आरोपित कोगिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। इसकी जानकार भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शेखर कुमार यादव उदवंतनगर थाना के गड़हां गांव का निवासी है। कांड में संलिप्त एक हिस्ट्रीशीटर चंदन कुमार समेत दिलीप उर्फ गड़ासी नामक दो अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी राकेश साह महाराष्ट्र में रहकर ट्रक चलाता था। इस दौरान उदवंतनगर के गड़हां गांव की निवासी एक महिला से संपर्क में रहता था। जिसका विरोध उसके मायके वाले करते थे।
षड्यंत्र के तहत बुलाकर की गई हत्या…
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि षड्यंत्र के तहत राकेश को महाराष्ट्र से यहां बुलाकर लाया गया था। इसके बाद 10 जनवरी को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला मोड़ के समीप गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर मृतक के पिता ने दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई थी। इस दौरान कांड के अनुसंधान पुलिस को महत्वपूर्ण क्लू मिला। जिसके बाद साजिश में शामिल शेखर को धर दबोचा गया। साथ ही मृतक का गायब मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में थानाध्यक्ष राजकिशोर समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे। पूछताछ में दो अन्य की संलिप्तता की बात सामने आ रही है।
हत्या में कुख्यात बदमाश का भी आ रहा नाम…
राकेश साह की हत्या में जिन दो और सदस्यों का नाम आया है उसमें मुख्य नाम चंदन एवं दूसरा दिलीप उर्फ गड़ासी का बताया जा रहा है। दोनों उदवंतनगर थाना क्षेत्र के हैं। जगदीशपुर पुलिस के अनुसार चंदन पहले से भी पुलिस के रिकार्ड में अपराधिक कांडों में दागी रहा है। वह भाड़े पर जाकर भी घटनाओं को अंजाम देता है। पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश है। तकनीकी सूत्र की भी मदद ली जा रही है।