ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी
उत्तर प्रदेश के मऊ में मालागाड़ी के डिरेल होने से सूचना सामने आई है। जिले के जंक्शन पर गुरुवार को प्लेटफॉर्म नंबर 3 के लाइन नंबर 8 पर आजमगढ़ से मऊ आ रही मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आजमगढ़ की तरफ से आ रही मालगाड़ी मऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन के लाइन नंबर आठ पर पहुंची, उसके पीछे के एक डब्बे के पहिए अचानक पटरी से उतर गए। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मालगाड़ी के डिब्बे के पटरी से उतरने से किसी तरह के कोई होने की नुकसान की सूचना नहीं है। इतना जरूर है कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
रेलवे राहत कार्य में जुटा…
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन मोहम्मदाबाद से मऊ की तरफ आ रही थी। प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पास इसके एक डब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गए। वहां मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली, वहां देखने वालों का जमावड़ा लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे प्रशासन और जीआरपी के लोग डिरेल मालगाड़ी के डब्बे को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलने तक अभी प्रयास जारी है।