इजरायल और ईरान में कुछ होने वाला है बड़ा, भारत ने अपने नागरिकों के लिए क्यों जारी कर दी एडवाइजरी
नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने उन सभी लोगों से भी अनुरोध किया है जो मौजूदा समय में ईरान या इजराइल में रह रहे हैं, वे वहां भारतीय दूतावास से संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। भारत सरकार ने ईरान और इजराइल को लेकर ट्रवेल एडवाइजरी में सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
इजराय और ईरान में ‘जंग’ के हालात…
इजरायल और हमास के बीच पहले से ही युद्ध जारी है। अब ईरान के साथ भी इजरायल के रिश्ते बिगड़ चुके हैं। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि कभी भी जंग का ऐलान हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ईरान ने धमकी दे दी है कि वो इजरायल पर हमला करेगा। इसी बीच वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले कुछ घंटे में ईरान पर इजरायल हमला कर सकता है।
इजरायल की सीमाओं के अंदर होगा हमला- रिपोर्ट…
पिछले बुधवार को ब्लूमबर्ग ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था इजरायल पर तुरंत ईरान का हमला हो सकता है। WSJ ने एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि हमला इजरायल की सीमाओं के अंदर हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस सप्ताह की शुरुआत में IRGC ने देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से संपर्क किया था और उन्हें इजरायली हितों पर हमला करने का विकल्प बताया था।
इसलिए भारत ने जारी ट्रैवल एडवाइजरी…
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते टकराव और उस क्षेत्र में गंभीर होते हालात को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर दी है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को इन देशों की यात्रा नहीं करने और वहां रह रहे नागरिकों से अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखने की अपील की है।