Lok Sabha Chunav 5th Charan 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का प्रचार आज थम जाएगा। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए 20 मई को मतदान होना है। चुनावी मैदान में उतरे 695 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता वोट की चोट से करेंगे।
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होना है। 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 695 कैंडिडेट्स की किस्मत इस दिन EVM में कैद होगी। इस दौरान रायबरेली, अमेठी समेत कई हाई प्रोफाइल सीटों पर भी वोटिंग होगी । इस चरण में महाराष्ट्र, बिहार, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है। पांचवें दौर का चुनाव प्रचार आज शनिवार शाम को थम जाएगा।