दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दो लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, बम निरोधक दस्ता मौके पर
लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा एजेंसियों को होना पड़ता हैरान, कभी ट्रेन में तो कभी बस में तो कभी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में मिलती है लावारिस बैग। क्या यह अराजकतत्वों की चाल तो नहीं
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में पुलिस को दो लावारिस बैग मिले हैं। पुलिस बैग की जांच रही है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जहां बैग मिले हैं, पुलिस ने उस इलाके को सील कर दिया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है। बैग में क्या है अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। जिला पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप का कहना है पुलिस को कुछ देर पहले ही लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली है, जांच की जा रही है उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इससे पहले 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी में एक लावारिश बैग मिला था। इस बैग में बम मिला था। इसके बाद पुलिस ने फूल मंडी को खाली कर दिया था। बम को एक गड्डे में रखकर ब्लास्ट करा दिया गया था।
बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह या उससे पूर्व राष्ट्रीय राजधानी में आतंकी बड़े हमले की फिराक में है। आईबी के इस अलर्ट पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है। अलर्ट में कहा गया है कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) हमले की साजिश रच रहा है। आतंकी ड्रोन या अन्य तरीके से हमला कर सकते हैं। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सभी 15 जिलों की पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच, स्वाट टीम आदि की यूनिटों को सुरक्षा व्यवस्था में लगा दिया है। गृह और रक्षा मंत्रलय की देखरेख में सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं। नौ पेज के अलर्ट में आईबी ने दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले की आशंका जताते हुए पूरी तरह से अलर्ट रहने के लिए कहा है। सभी थाना पुलिस को अपने-अपने इलाके में चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। बाजारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैनी नजर रखें। आतंकियों का निशाना गणतंत्र दिवस परेड भी हो सकता है। ऐसे में सभी केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट पर हैं।