UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंचे अधिकारी और CBI की टीम पर गांव वालों ने बोला हमला
यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में नवादा की मुरहेना पंचायत के कसियाडीह गांव पहुंची सीबीआई और पुलिस की टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया। घटना बीते शनिवार (22 जून) की है। सीबीआई टीम के वाहन चालक के साथ बुरी तरह मारपीट की गई है। इस हमले को लेकर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि शनिवार को शाम के करीब चार बजे सीबीआई की टीम नवादा की पुलिस के साथ मुरहेना के कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद की पत्नी बबीता कुमारी के घर से वापस लौट रही थी। इसी बीच घर वालों एवं लगभग 200 से 300 लोगों की भीड़ जमा हो गई। सिविल ड्रेस में रही सीबीआई की टीम और साथ में मौजूद पुलिस को नकली बताकर घेर लिया। लोग सवाल करने लगे। हालांकि टीम ने पहचान पत्र दिखाया, लेकिन लोग नहीं माने। इस दौरान नवादा नगर थाना की महिला कॉन्स्टेबल काजल कुमारी ने भी लोगों को समझाया, लेकिन उनसे भी लोगों ने बदतमीजी की। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। रजौली से पुलिस बल के पहुंचने के बाद भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में सीबीआई टीम के वाहन चालक संजय सोनी बुरी तरह घायल हो गए। सीबीआई के एक अधिकारी का शर्ट फट गया।
किस लिए पहुंची थी सीबीआई की टीम…
सूत्रों की मानें तो सीबीआई की टीम को यह जानकारी मिली थी कि कसियाडीह गांव के फूलचंद प्रसाद का नंबर यूपी के एक युवक के मोबाइल में मिला था। इसी मामले में कुछ जांच के लिए टीम बिहार के नवादा पहुंची थी।
एक युवती समेत चार लोग हुए गिरफ्तार…
इस मामले में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि सीबीआई एवं पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद की पुत्री राधा कुमारी उर्फ मधु, श्रवण कुमार के पुत्र प्रिंस कुमार, चुनचुन प्रसाद के पुत्र ललन कुमार एवं राजेंद्र प्रसाद के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। एसपी अम्बरीश राहुल ने इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की टीम की छापेमारी को गुप्त रखा गया था। जब छापेमारी कर टीम निकलने लगी थी तो कुछ लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया था कि आप कौन हैं क्या हैं। इसी के बाद घटना हुई है। काफी संख्या में पुलिस भेजी गई थी। फिर सीबीआई की टीम को लेकर हम लोग थाने आ गए। एसपी ने कहा कि यूजीसी-नेट पेपर लीक के संबंध में टीम आई थी। बाकी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। सीबीआई की ओर से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।