आग का गोला बनी कार उत्तरप्रदेशमेरठ खड़ी कार बनी आग का गोला, आसपास खड़े लोगों ने भागकर बचाई जान By Ramesh Tiwari Rajdar On Jul 2, 2024 166 मेरठ। थाना रेलवे रोड स्थित एक कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। ईदगाह कालोनी के पास कार में आग लगने के दौरान कई लोग पास ही खड़े थे। लपटें देख लोगों ने पुलिस ओर फायरबिग्रेड अधिकारियों को सूचना दी। दमकल विभाग अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि आग की सूचना मिलने पर तत्काल एक गाड़ी मौके पर पहुंची है और लपटों पर काबू पाया जा चुका है। आग किन कारणों से लगी है, ये जांच का विषय है। samachar 166 Share