बाइक सवार बदमाशों ने सैर पर निकले क्राइम ब्रांच के ASI की गोली मारकर की हत्या
हरियाणा के करनाल में आपराधिक वारदात लगातार बढ़ रही हैं। यहां पर ओंगद गांव में बाइक सवार बदमाशों ने जहां दुकान के बाहर गोलियां चलाई थी। वहीं, अब करनाल के कुटेल गांव के पास हरियाणा पुलिस के एएसआई की हत्या कर दी गई। संजीव कुमार यमुनानगर में स्टेट क्राइम ब्रांच में एएसआई के पद पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार, संजीव ने कुछ समय पहले ही अपना ऑपरेशन करवाया था और वे रोजाना ड्यूटी के बाद घर आ जाते थे। मंगलवार शाम के समय जब वो अपने घर के बाहर सैर कर रहा था तो दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें दो गोलिया मारी। दो राउंड फायरिंग में एक गोली संजीव माथे और दूसरी कमर पर लगी। बाद में संजीव को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
लेकिन वहां पर इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई। घटना के बाद, पुलिस और सीआईए एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची थी। टीमों ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए हैं. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले संजीव के भाई और पिता का भी देहांत हो चुका है। घर की सारी जिम्मेदारी संजीव के कंधों पर थी। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
संजीव का एक बेटा और बेटी…
एएसआई के रिश्तेदार ने बताया कि संजीव का एक बेटा और बेटी है। वह रोजाना घर आते थे। फिलहाल, किसी से कोई रंजिश नहीं थी। डीएसपी घंरौडा ने बताया कि एएसआई संजीव घर के बाहर टहल रहे थे और इस दौरान बाइक सवारों ने गोलियां मारी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।