प्रतापगढ़ के लीलापुर क्षेत्र में लव जिहाद से बचने के लिए पिता घर छोड़ने को मजबूर, आरोपी जेल से छूटने के बाद धमकी और शादी का बना रहा है दबाव
प्रतापगढ़ के लीलापुर इलाके के एक गांव में लव जिहाद से बचने के लिए पिता घर छोड़ने को मजबूर हो गया है। दीवार पर पोस्टर लगाया ये घर बिकाऊ है, हम लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं। पिता का आरोप है की गैर समुदाय युवक मेरी बेटी से जबरन शादी करने की धमकी देता है। पिछले साल शिकायत के बाद गैर समुदाय के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटकर आने के बाद धमकी और शादी का दबाव बना रहा है।
मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। नाबालिग बेटी को बचाने के लिए एक हिन्दू परिवार पलायन को मजबूर है। गैर समुदाय के युवक से तंग पिता ने घर के बाहर पोस्टर लगाया है। जिसमें लिखा है कि ये घर बिकाऊ है हम घर छोड़ने को मजबूर हैं। आरोप है की गांव का एक मुस्लिम युवक शागीर नाबालिग हिन्दू लड़की से जबरन शादी करना चाहता है और उसके साथ कई बार अश्लील हरकत कर चुका है। मामले में एक साल पहले पीड़ित परिवार ने केस दर्ज कराया था और पुलिस ने आरोपी शगीर को जेल भेज दिया था।
जेल से छूटकर आने के बाद से शादी करने की दे रहा धमकी
एक साल बाद जेल से छूटकर जब शगीर घर आया तो फिर लड़की और उसके परिवार को परेशान और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और धमकी दे रहा है। परिवार के लोगों के साथ लड़की को भी गैर समुदाय में शादी करना मंजूर नहीं है। पलायन की भनक जब पुलिस को लगी तो घर के बाहर लगे बैनर और पोस्टर को हटवा दिया। यह गांव मुस्लिम बाहुल्य है और यहां हिन्दू अल्पसंख्यक हैं।