छपरा में 27 बार चाकू मारकर की गई युवक की हत्या, दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम, चार आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
छपरा। बिहार के छपरा में दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को गंडक नदी में फेंकने की कोशिश की। मृतक की पहचान हाजीपुर निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। यह खौफनाक वारदात छपरा के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि धीरज को उसके ही दो दोस्त रितिक और सूरज बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। आनंदपुर गांव के पास इन लोगों ने धीरज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी।
दोस्त की हत्या…
हत्या के बाद आरोपी शव को गंडक नदी में फेंकने की फिराक में थे, लेकिन स्थानीय लोगों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रितिक और सूरज को शव के साथ गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि धीरज पर चाकू से 27 बार वार किए गए थे। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। सारण के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सूचना मिलते ही सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में हरिहरनाथ थाना पुलिस और FSL टीम घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल की जांच के बाद हरिहरनाथ थाना में 99/24 नंबर की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा…
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 21 साल का सूरज माफिया उर्फ सूरज सिंह, 19 साल का ऋतिक कुमार, छोटू कुमार और बिट्टू कुमार शामिल हैं। सूरज सिंह के पिता का नाम ललन सिंह है और वह सवाईच, हरिहरनाथ का रहने वाला है। ऋतिक कुमार के पिता का नाम योगेंद्र साहनी है और वह मीना बाजार, हरिहरनाथ का रहने वाला है। छोटू और बिट्टू कुमार दोनों भाई हैं और उनके पिता का नाम विश्वकर्मा शर्मा है। वे दोनों ढोगन्हा, दरियापुर के रहने वाले हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मृतक और सभी आरोपी दोस्त थे और नशे के आदी थे। घटना वाले दिन सभी आनंदपुर बगीचे में पार्टी मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे, जहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया और धीरज की हत्या कर दी गई।
एसपी ने दी जानकारी…
हालांकि, हत्या का असली कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में हरिहरनाथ थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित किया गया व FSL टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया। इस संबंध मे हरिहरनाथ थाना कांड संख्या-99/24,दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसपी ने आगे बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ से यह बात सामने आ रही है कि सभी अभियुक्त आपस मे दोस्त थे और वे नशा भी करते थे।