पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जिलों में ट्रेन रोकी; भारत बंद का देखें बिहार में असर
अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। बिहार के सभी 38 जिलों में कहां बंद का कैसा असर है
गया में भी भारत बंद का असर दिखा…
रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर जमा हो गए…
मोतिहारी में शोरूम के कर्मचारी को बेरहमी से पीटा…
सीवान में भी भारत बंद का असर…
सासाराम में भी बंद का असर…
पटना के डाकबंगला चौराहे पर तैनात सुरक्षाकर्मी
जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा…
संपर्क क्रांति ट्रेन को रोक दिया और हंगामा कर रहे हैं…
पटना में प्रदर्शकारियों डाकबंगला चौराहा से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पटना पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। प्रदर्शन उम्र होते देखे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस अब वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अंबेडकर हॉस्टल के पास आगजनी…
छावनी में बदला पटना का यह इलाका…
राजधानी के कई इलाकों में सुबह 11 बजे का असर देखने को नहीं लिया। हालांकि, एससी-एसटी और आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ता 11 बजे के बाद सड़क पर उतरे। इस कारण कुछ इलाकों में जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बंद समर्थक जेपी गोलम्बर के पास पहुंचे हैं। यहां पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है। डाक बंगला चौराहा के पास महिला और पुरुष पुलिस बल पहुंच गए हैं। पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।
नवादा में बंद से परीक्षार्थी परेशान…
प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया…
भोजपुर में भी बंद का असर…
पटना में भी भारत बंद का असर …
पटना के कई इलाकों में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। भीम आर्मी एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सुबह से ही समर्थक सड़क पर उतर गए। इसके बाद एनएच 31 को जामकर दिया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर आगजनी भी की। जाम के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। आने जाने वाले लोगों को कठिनाई हो रही है। समर्थक अस्पताल चौक एवं मलाही गांव में भी जाम कर दिया है। फतुहा स्टेशन पर बंदी की लेकर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
नालंदा में बिंद चौराहा के पास जाम कर विरोध-प्रदर्शन…
बाबा साहब के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया…
बोधगया जाने वाले पर्यटकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी…
सहरसा में प्रदर्शन करते वामदल के नेता
भीम सेना के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर निकले…
रेल पुलिस भी अलर्ट, जांच अभियान तेज…
नए कानून को पारित करने की भी मांग…
पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जिलों में ट्रेन रोकी; भारत बंद का देखें बिहार में असर
दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। यह बंद हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुलाया गया है। बिहार में कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला था। वैशाली के हाजीपुर में सुबह से ही बंद में दिखने लगा है। विभिन्न मुख्य मार्ग के भारी संख्या में पहुंचे लोग जहां पर सड़क को जाम कर दिया है। इसके बाद गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।