आरोपी को ले जाती पुलिस अपराधअयोध्याउत्तरप्रदेश अयोध्या में दलित लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर मारी गोली, दूसरा साथी अँधेरे का फायदा उठाकर फरार By Pratibha Rajdar On Sep 6, 2024 416 अयोध्या में दलित किशोरी से रेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में गोली मार दी। शाबान अपने साथी मोहम्मद के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहा था। पुलिस ने रोका तो फायरिंग करने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में मारी गोली। अयोध्या में देर रात पुलिस ने रेप के दो आरोपियों को घेर लिया। दोनों पुलिस पर फाइरिंग कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने एक को दौड़ाकर उसके पैर में मारी गली। वही, दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। समाचार 416 Share