पटना में सरेआम बदमाशों ने भाजपा नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर की हत्या, लोगों में आक्रोश, जाम की सड़क

पटना। बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर अक्सर विपक्ष सरकार को घेरता रहा है। इसी बीच बिहार की राजधानी पटना में सुबह सरेआम बदमाशों ने चौक थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि रविवार को मुन्ना शर्मा घर पर कोई पारिवारिक मांगलिक समारोह था, जिसमें उनके कई रिश्तेदार शामिल होने आए थे।सोमवार को कुछ रिश्तेदारों को मुन्ना शर्मा ऑटो पकड़वाने घर से बाहर निकले थे।

घटना पटना सिटी के एक रेस्टोरेंट के पास की है। पटना सिटी 55 वर्षीय मुन्ना शर्मा अपने कुछ रिश्तेदारों को ऑटो में बिठाने गए थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मुन्ना शर्मा से सोने की चेन लूटने की कोशिश की। जब इसका मुन्ना शर्मा ने विरोध किया तो गोली चला दी गई,जिससे मुन्ना शर्मा की मौत हो गई।घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए।पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।सीसीटीवी फुटेज द्वारा अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच अस्पताल में भेजा है और पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगो का गुस्सा फुट पड़ा और लोगों ने इकट्ठा होकर सड़क जाम करदी।इसके साथ ही लोगों ने आगजनी भी की।लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही और गश्ती दल न होने से यह हत्या हुई है।अगर गश्ती दल सड़क पर गश्ती करती रहती तो यह घटना नहीं होती।

बिहार में भाजपा नेता की हत्या को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि हम सब इस घटना से आहत हैं।पटना पुलिस लगी हुई है और जल्दी हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी।पुलिस ने इसे गंभीरता के साथ लिया है।रंजन ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था कई राज्यों से अच्छी है।न तेजस्वी की पार्टी को कोई शक है और न हैसियत है कि वह नीतीश कुमार पर सवाल खड़े कर सके। जिम्मेदारियों का सवाल है तो नीतीश कुमार का कोई सानी नहीं है।

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने हाल ही में बिहार में अपराधों के आंकड़े जारी किए थे।तेजस्वी ने कहा था कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है।इसके लिए सरकार दोषी है।इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी,बिहार के मंत्री श्रवण कुमार और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि रूह को झकझोरने वाले विगत चंद दिनों के आपराधिक आंकड़े! अगर इन डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको बिहार में सब सही दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है।कृपया विगत चंद दिनों की बिहार में घटित चंद आपराधिक घटनाओं का अवलोकन कीजिए।तेजस्वी ने इसके साथ बिहार के अलग-अलग जिलों में हुईं 79 वारदातों की लिस्ट साझा की थी।इस पर जीतन राम मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि मुख्यमंत्री आवास से अपराधियों को कंट्रोल किया जाता था लालू राज में।मांझी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बेकार की बात है,ये सब कहानी है,सबूत क्या है, यह सब सिर्फ इधर का उधर का इधर करते रहता है।

बताते चलें कि बिहार में इन दिनों आपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं।चेन स्नेचिंग,लूट और हत्या की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं।राजधानी पटना में भी लोग खुद सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे।पटना जिले में जनवरी से जून 2024 तक हत्या की 172, लूट की 108, डकैती की 23, चोरी की 3500 से अधिक वारदात सामने आई हैं। इनमें 489 चोरी घरों में और 2936 वाहन चोरी हुए हैं। सर्वाधिक घटनाएं एसपी पूर्वी के इलाके में हुई हैं।यहां हत्या की 61, डकैती की 12, लूट की 36 और चोरी की 1500 से अधिक वारदातें में शामिल हैं।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान     |     पति के जेल जाते ही महिला ने लिव इन में रहने के लिए दो बच्चों का घोंटा गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन युवक से TTE ने मांगा टिकट, युवकों ने टीटीई की कर दी पिटाई     |     बाइक सवार बदमाशों ने कार को मारी टक्कर; आपत्ति जताई तो शहर में कई जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े     |     दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह की दो-टूक, कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त     |     खड़े ट्रक में जा घुसी हाई स्पीड कार, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की हुई मौत     |     शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूम समेत 16 लोग हुए घायल     |     शराब के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, बेटे को भी किया घायल, फिर आरोपी ने की खुदकुशी करने की कोशिश     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000