दरोगा के मुक्का मारने से टेंपो ड्राइवर की फूटी आंख , CRPF कैंप के पास उतार रहा था सवारियां
लखनऊ के बिजनौर कोतवाली में तैनात दरोगा के मुक्का मारने से टेंपो ड्राइवर की आंख फूट गई। यह आरोप लगाते हुए ड्राइवर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वायरल वीडियो में दरोगा पर गम्भीर आरोप लगाए जाने पर डीसीपी दक्षिण ने जांच बिठा दी है। एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी को इसका जिम्मा सौंपा गया है। ‘लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बोले, टेंपो हटाओ, फिर मार दिया मुक्का…
कंकडकुआं निवासी टेंपो ड्राइवर रामचंदर के मुताबिक शुक्रवार रात सीआरपीएफ कैंप के पास वह सवारियां उतार रहा था। तभी बिजनौर कोतवाली के दरोगा गजय सिंह आ गए। उन्होंने टेंपो आगे बढ़ाने को कहा। ड्राइवर के मुताबिक सवारी उतार कर उसने टेंपो आगे बढ़ाने की बात कही थी। यह शब्द सुनते ही दरोगा गाली देने लगे। डण्डा निकाल कर रामचंदर को मारने दौड़े। पीछे हटने पर दरोगा ने मुक्का जड़ दिया। जो रामचंदर की आंख पर लगा और वह दर्द से चीख पड़ा। इसके बाद भी दरोगा पीटते रहे। राहगीरों के हस्तक्षेप पर गजय सिंह वहां से चले गए। यह आरोप टेम्पो ड्राइवर ने लगाया।
रुपये मांगने का भी आरोप…
दरोगा की पिटाई से रामचंदर की आंख में गहरी चोट लगी है। उसने बताया कि दरोगा पहले भी कई बार अभद्रता कर चुके हैं। सवारी ले जाते वक्त रोक कर रुपयों की मांग भी करते हैं। यह बात रामचंदर ने वायरल वीडियो में कही है।
रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई…
वायरल वीडियो में ड्राइवर के लगाए आरोपों को गम्भीरता से लिया गया है। मामले की जांच एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी को सौंपी गई है। जिनकी रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दरोगा का कहना है कि सीआरपीएफ गेट के सामने ड्राइवर सवारी उतार रहा था। जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई। उन्होंने ड्राइवर से टेम्पो आगे बढ़ाने को कहा था। मारपीट किए जाने की बात निराधार है।