शराब के लिए हैवान बना बेटा, प्लास्टिक कुर्सी व लात घुसों से मां को बेरहमी से पीटा, तड़पकर हो गई मौत
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शराब पीने के लिए पैसा नहीं मिला तो बुजूर्ग मां को पीट पीटकर मार डाला। घटना के बाद से आरोपी फरार था जिसे पुलिस ने हल्बा के जंगल से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चनार निवासी सुखलाल दुग्गा ने पुलिस को बताया कि वह मां कमला बाई दुग्गा व छोटे भाई सुखचंद दुग्गा उम्र 38 वर्ष के साथ घर में तीनों रहते हैं। 14 सितम्बर की रात करीब 8 बजे छोटा भाई सुखचंद दुग्गा मां को शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। मां ने पैसे देने से इन्कार किया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इतने में छोटा भाई मां के साथ मारपीट करने लगा, बीच बचाव की कोशिश किया तो उसे भी धमकी दिया कि बीच में आया तो उसे जान से मार देगा। वह डर गया और घर से बाहर निकल गया, रात भर वह डर के कारण घर नहीं लौटा।
खाट पर खून से लथपथ पड़ी थी मां…
दूसरे दिन 15 सितम्बर को सुबह जब वह घर लौटा तो देखा कि उसकी मां खाट पर सोई हुई थी और उसका छोटा भाई घर पर नहीं था। उसे लगा कि वह आराम कर रही है उसे जगाना ठीक नहीं समझा और बकरी चराने के लिए जंगल की तरफ चला गया। शाम को जब वह बकरी चरा कर घर लौटा तब भी उसकी मां खाट पर सो रही थी। उसने जगाने की कोशिश नहीं किया और खुद भी अपने कमरे में सो गया। 16 सितम्बर की सुबह करीब 6 बजे जब वह उठा तब भी उसकी मां सोई हुई थी। इस बार वह उसके पास गया और आवाज लगाया लेकिन कोई आवाज नहीं आने पर वह डर गया और गांव में मुखिया समेत अन्य लोगों को बुलाकर घर ले गया। ग्रामीणों ने टार्च की रोशनी से देखा तो उसकी मां खून से लथपथ खाट पर पड़ी हुई थी। उसके सिर, चेहरे, गर्दन में गंभीर चोट आया था उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया कि उसकी मां की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम पर भेज मामले की जांच में जूट गई।