ओवरटेक को लेकर बीच सड़क युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने को ऊपर लेटी मां, हाथ जोड़ते रहे पिता
मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड ईस्ट में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मनसे ने मामले की पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं। मलाड ईस्ट के डिंडोशी इलाके के मनसे कार्यकर्ता आकाश माईन (27) की रिक्शा चालकों और स्थानीय विक्रेताओं ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।
घटना शनिवार को हुई, जब माईन दशहरा समारोह के लिए नई कार खरीदने गए थे। मलाड रेलवे स्टेशन के पास एक ऑटो ने उनकी कार को ओवरटेक किया, जिसके बाद उनके और रिक्शा चालक के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते बहस काफी बढ़ गई और रिक्शा चालक ने अपने दोस्तों और स्थानीय विक्रेताओं के साथ मिलकर मनसे कार्यकर्ता पर हमला कर दिया।
बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेटी मां…
भीड़ ने आकाश माईन को बुरी तरह पीटा जिसमें उसे गंभीर चोटे आईं और उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक परेशान करने वाला दृश्य नजर आ रहा है। वीडियो में भीड़ लगातार पीड़ित और उसके परिवार को लात-घूंसों से पीट रही है।
फुटेज में माईन की मां को उसके ऊपर लेटे हुए देखा जा सकता है, जो उसे हमलावरों से बचाने की कोशिश कर रही थीं। इस बीच, दो से तीन अज्ञात लोग उसके पिता पर भी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पिता हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगते हैं और उन्हें जाने देने की विनती करते हैं।
पुलिस ने 9 लोगों को किया गिरफ्तार…
लोग जब आकाश की पिटाई कर रहे थे तो उसके मां-बाप उसे बचाने के लिए लोगों से गुहार लगा रहे थे, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक ना सुनी। आरोपी ऑटो-रिक्शा चालक और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना 12 अक्टूबर की है, जिसमें पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।