चार दिनों से लापता महिला ब्यूटीशियन की हत्या, छह टुकड़ों में मिला शव
जोधपुर। जोधपुर में चार दिनों से लापता ब्यूटी पार्लर संचालिका की नृशंसतापूर्वक हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के बाद शव को छह टुकड़ों में काटकर हत्यारोपित ने मकान के आगे 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। वारदात को गंगाना गांव में अंजाम दिया गया, जबकि महिला सरदारपुरा थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर चलाती थी।
महिला के ब्यूटी पार्लर के पास ही रफू की दुकान चलाने वाले ने दिया हत्या को अंजाम…
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर एक महिला को हिरासत में लिया है, जबकि उसका पति गुलामुद्दीन फारुकी फरार है। गुलामुद्दीन महिला की ब्यूटी पार्लर के पास ही रफू की दुकान चलाता है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। महिला की हत्या किस वजह से की गई, इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की…
महिला की गुमशुदगी को लेकर परिवार की ओर से 27 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में एक टैक्सी में बैठकर महिला जाती दिखी। नंबर के आधार पर टैक्सी ड्राइवर को बुलाया गया। उसने बताया कि महिला को उसने गंगाना क्षेत्र में छोड़ा था। उसी क्षेत्र में गुलामुद्दीन का मकान है।
महिला का शव छह टुकडों में मिला…
पुलिस को उस पर शक हुआ। उसके परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने घर के सामने बने गड्ढे से शव को बरामद किया। शव छह टुकड़ों में थे। महिला का गला, दोनों हाथ और दोनों पैर काट कर अलग अलग किए गए हैं। टुकड़ों से पता चलता है कि इसमें ग्राइंडर का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने एक बुलडोजर मंगवाया और 12 फुट का गड्ढा खोदा, जिसके दौरान महिला के शरीर के धड़, हाथ और पैर दो प्लास्टिक की थैलियों में अलग-अलग लिपटे हुए पाए गए।
गुलामुद्दीन को भाई मानती थी महिला…
मृतक के पुत्र का कहना है कि मम्मी को विश्वास में लेकर गुलामुद्दीन और उसके परिवार के लोगों ने घर पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। पिछले कई दशकों से गुलामुद्दीन से पारिवारिक रिश्ता है और उसे उसकी मम्मी अपना भाई मानती थी। उधर, आर एल पी के नेता संपत पूनिया ने कहा कि जिस तरह से उदयपुर में कन्हैया लाल की गला रेत कर हत्या की गई थी, यह उससे भी जघन्य हत्या है।