पैरोल पर बाहर आए हत्या के दोषी का मर्डर, पहले पूछा नाम फिर बरसाई दनादन गोलियां
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा कस्बे में घर के बाहर टहल रहे एक व्यक्ति से पहले तो बाइक सवार दो बदमाशों ने नाम पूछा और नाम बताते ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने पिस्तौल से तीन गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए। हत्या की यह पूरी वारदात कॉलोनी में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बेखौफ बदमाश गोली मारते हुए नजर आ रहे हैं। मृतक एक हत्या के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से पैरोल पर छूटकर घर आया था। मृतक ने पत्नी के ही ममेरे भाई की हत्या की थी, जिसमें उसे उम्र कैद की सजा हुई थी, लेकिन जेल से पैरोल पर आते ही उसकी हत्या कर दी गई। हत्याकांड में मृतक की पत्नी के मामा के परिवार का हाथ होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ये है पूरा मामला…
दरअसल डबरा सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम कैंथी का रहने वाला 37 साल का जसवंत सरदार अपने गोपाल बाग कॉलोनी स्थित घर से निकलकर कॉलोनी के बाहर टहल रहा था। तभी एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश उसके पास पहुंचे। जिसमें से एक युवक ने उसका नाम पूछा। नाम पूछने के बाद ही बाइक पर आए युवक ने जसवंत पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में करीब तीन गोलियां उसके पेट में जा लगीं और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में ही परिजन उसे डबरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया। वहीं रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस कर रही जांच…
मृतक के परिजन व पुलिस हत्या के मामले में कनाडा में रह रहे मामा के परिवार पर ही सुपारी देकर हत्या कराने की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल, पुलिस हत्याकांड में कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है क्योंकि जिस तरह हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे यह दिख रहा है कि हत्यारों ने अपनी पहचान तक नहीं छुपाई है और सीसीटीवी फुटेज में उनके चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस दोनों ही हत्यारों की पहचान में जुट गई है। ताकि जल्द हत्याकांड के पीछे की वजह से पर्दा हटा सके।