एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या; लाश को 3 घंटे कार में लेकर घूमते रहे दोस्त, फिर नाले में फेंक कर भागे
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी अनुज और सनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों का कहना था कि वे डर गए थे और इस वजह से उन्होंने सागर को अस्पताल न ले जाकर शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कार और सागर के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। साथ ही दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बारादरी थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को जब अनुज और सनी के जाते हुए CCTV फुटेज मिले, तब उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपी पहले तो गुमराह कर रहे थे, लेकिन बाद में अनुज ने कड़ी पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि सागर के मुंह और नाक से लगातार काफी खून बह रहा था और उसने ड्रग्स और शराब का सेवन किया था। उसकी मौत इन्हीं कारणों से हुई थी।
3 घंटे तक शव को लेकर घूमते रहे…
अनुज ने बताया कि वे लोग इस घटना से काफी डर गए थे और डर की वजह से ही वे सागर को अस्पताल न ले जाकर उसकी लाश को ठिकाने लगाने का योजना बना रहे थे। उन्होंने तीन घंटे तक शव को कार में घुमाया और फिर मौका पाकर उसे नाले में फेंक कर वहां से भाग गए।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज…
सागर की मां सपना सिंह ने घटना के दिन से ही हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने अनुज और सनी के खिलाफ अपहरण और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
जानिए कौन हैं सपना सिंह…
सपना सिंह एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जिन्होंने ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे लोकप्रिय शो में काम किया है। वह बरेली की रहने वाली हैं और लंबे समय से मुंबई में रहकर अभिनय कर रही हैं। शनिवार को उनके 14 वर्षीय बेटे सागर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सपना सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की थी कि वे आरोपियों का एनकाउंटर करें।