बिहार रोता रहा युवक, मन्दिर मे जबरन भरवा दी लड़की की मांग, शिव मन्दिर मे ‘पकड़ोआ विवाह’ की वीडियो वायरल By Pratibha Rajdar On Dec 14, 2024 511 बिहार के बेगूसराय जिले मे BPSC टीचर अवनीश की जबरन शादी कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। अवनीश की हाल मे ही सरकारी टीचर की जॉब लगी है। जिस लडकी के साथ उसके जबरन फेरे कराए गए है वह पिछले 4 साल से उसके संपर्क मे थी। मगर अब जॉब मिलने के बाद अवनीश व लड़की के बीच दूरियां बनी तो लड़की के परिवार के लोगो ने गांव के शिव मन्दिर मे ‘पकड़ोआ विवाह’ करा दिया। दूल्हा रोता रहा.. मगर लोग नहीं माने। जबरन फेरे भी करा दिए। मन्त्रोंचारण के बीच विवाह संपन्न हो गया। बेगूसराय 1980 के दशक में पकड़ौआ विवाह को लेकर चर्चा में रहा था। उस वक्त दर्जनों युवक युवतियों की जबरन शादी कराई गई थी। हालांकि अब यह प्रथा पूरी तरह बंद हो गई, लेकिन अब जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई है तब यह दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय अपना इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है। इससे पहले भी सरकारी टीचर को पकड़कर जबरन विवाह की कई वीडियो आ चुकी है। समाचार 511 Share