लॉज की छत पर जन्मदिन पार्टी में नाबालिग युवक की गोली मारकर हत्या
हर्ष फायरिंग में हादसा या झड़प में हत्या पर संशय…
पुलिस को अस्पताल से मिली थी सूचना…
इधर, रिशु के नाना ने बताया कि उन्हें रात साढ़े 10 बजे वारदात की जानकारी हुई थी। वे फौरन पटना के लिए रवाना हो गए। मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान रिशु ने दम तोड़ दिया। नाना का आरोप है कि रिशु को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई थी।
मामा ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप…
रिशु के मामा रितेश यादव ने पुलिस पर गंभीर लगाया है। उनका कहना है कि शुभम ही रिशु को भर्ती कराने लाया था। जब वे यहां आए तो पुलिस पहले से मौजूद थी। पूछने पर शुभम बरगलाता रहा। इसके बाद थाने के दारोगा मनीष कुमार उसे लेकर घटनास्थल पर जांच करने गए थे। दोबारा पुलिस के साथ वह अस्पताल आया और यहां से उसे पुलिस ने छोड़ दिया, जबकि हत्या शुभम ने की थी। हालांकि, पुलिस अधिकारी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। डीएसपी का कहना है कि पार्टी में रहे सभी युवकों की तलाश की जा रही है।